पटनाः बिहार की राजधानी पटना की आलमगंज थाना पुलिस को शराब के खिलाफ अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है, जहां देसी शराब के साथ 18 लोगों को गिरफ्तार (18 People Arrested With Liquor In Patna) किया गया है. दरअसलबिहार में शराबबंदी(Liquor Ban In Bihar) के बावजूद आलमगंज इलाके में चोरी से शराब बिक रही थी. जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई शराब कारोबारियों को धर दबोचा.
ये भी पढ़ेंः'शराब से तौबा कर लें.. नहीं तो एक-एक कतरा निकाल लेंगे', नालंदा में शराबबंदी पर SHO की चेतावनी
आलमगंज थाना के दारोगा मनोज कुमार ने बताया कि मीनाबाजार इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर छपामारी की गई,जहां इस मामले में देसी शराब के साथ 18 लोग गिरफ्तार किये गए. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी के बाबजूद यहां चोरी छुपे धड़ल्ले से शराब बिक रही है. जिसके खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाता है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.