पटना:मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन प्रखंड में शनिवार को हुए कोविडजांच में 18 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टी हुई है. अनुमंडल में कुल 118 संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हो चुकी है. ऐसे में मसौढ़ी में एक बार फिर से स्थिति भ्यावह होती दिख रही है.
यह भी पढ़ें -धनरूआ में निर्माणाधीन बिजली पावर ग्रिड में भीषण डाका, 20 लाख कीमत की बिजली सामग्री उठा ले गए लूटेरे
मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में एक जीएनएम के संक्रमण होने से पुरे अनुमंडल अस्पताल में हड़कंप मच गई है. सभी अस्पताल के कर्मचारियों को आरटी-पीसीआर जांच कराने के आदेश दे दिए गए हैं. वहीं, विभिन्न प्रखंड कार्यालयों में भी ब्लाक के कर्मचारी पॉजीटिव हो रहे हैं.
जिसको लेकर लगातार स्थिति भयावह होती दिख रही हैं. लगातार मिल रहे संक्रमित मरीजों को देखते हुए मसौढ़ी अनुमंडल प्रशासन द्वारा माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या बढाये जा रहे हैं और अब तक कुल 42 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें -बिहार में लगातार बढ़ रहा कोरोना ग्राफ, बस कुछ घंटे में बड़ा फैसला संभव!
मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन में शनिवार को हुए आरटी-पीसीआर, वैक्सीन, एंटीजन की रिपोर्ट कुछ इस प्रकार है.