बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: चोरी के 18 लाख बरामद, घटना के 4 दिन बाद दुकान के सामने रखे मिले पैसे - पटना पुलिस

राजधानी के शिवा फैशन गारमेंट्स दुकान में 18 लाख की हुई चोरी के चौथे दिन चोरी रुपये दुकान के सामने थैले में रखे मिले. जिसे देखकर पुलिस और दुकानदार हैरत में पड़ गए.

patna
पटना

By

Published : Oct 4, 2020, 3:07 PM IST

पटना:खाजेकलां थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा स्तिथ बजाज प्लाजा में शिवा फैशन गारमेंट्स दुकान में कुछ दिन पहले 18 लाख रुपये नकद और डीवीआर की चोरी हो गई. चोरों ने दुकान का जाल काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वहीं, रहस्मय ढंग से हुई चोरी के 18 लाख पॉलिथीन में रखकर दुकान के सामने रखा मिला.

चोरी के पैसे बरामद
रुपये के बंडल को देख पुलिस और दुकानदार चौंक गये कि आखिर नोटों से भरा पॉलिथीन इस जगह कैसे आया. रुपये मिलने की सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर चोरी हुए रुपये को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का दावा की जल्द ही घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाएगी.

जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि चोरी हुए 18 लाख रुपये घटना के चार दिन बाद दुकान के गेट के पास पॉलिथीन में रखे मिले. जिसे देखकर पुलिस के साथ दुकानदार भी हैरत में पड़ गए. बहरहाल पुलिस की ओर से दुकानदार से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details