बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News: 18 आईएएस अफसरों की मसूरी में होगी 25 दिनों की ट्रेनिंग - बिहार के 18 आईएएस अधिकारियों की ट्रेनिंग

बिहार के 18 आईएएस अधिकारी मध्य सेवाकालीन प्रशिक्षण-4 के लिए चयन (Bihar IAS officers Training ) किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव बी राजेंद्र ने ट्रेनिंग लेने वाले अधिकारियों को पत्र लिखा है. अधिकारियों की अनिवार्य ट्रेनिंग 25 दिनों की होगी. अधिकारियों को ट्रेनिंग के संबंध में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा गया है.

बिहार के आईएएस अधिकारी
बिहार के आईएएस अधिकारी

By

Published : Mar 17, 2023, 8:52 PM IST

पटना: बिहार के 18 आईएएस अधिकारी 8 मई से 2 जून 2023 तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में अनिवार्य मध्य सेवाकालीन प्रशिक्षण-4 लेने (Bihar IAS officers Training ) जाएंगे. सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव बी राजेंद्र ने ट्रेनिंग लेने वाले अधिकारियों को पत्र लिखा है. अधिकारियों की अनिवार्य ट्रेनिंग 25 दिनों की होगी. अधिकारियों को ट्रेनिंग के संबंध में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा गया है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार के पूर्व DGP अभ्यानंद बने लेखक, अपने अनुभव पर लिखी पुस्तक 'अनबॉउंडेड अभ्यानंद'

ये अधिकारी शामिलः बिहार के आईएएस अफसरों को ट्रेनिंग में जाना है उनमें बिहार भवन के स्थानिक आयुक्त कुंदन कुमार, ओएसडी पलका सहनी, पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह शामिल हैं. इसके अलावा अजय यादव संयुक्त सचिव नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार दिल्ली, दिवेश सेहरा सचिव अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग पटना, मनीष कुमार आयुक्त दरभंगा, संदीप कुमार आर.पुडकलकट्टी सचिव पथ निर्माण विभाग शामिल हैं. इन अधिकारियों को 25 दिनों की ट्रेनिंग होगी. इन अधिकारियों को अनिवार्य रूप से ट्रेनिंग लेनी होगी. ट्रेनिंग नहीं लेने पर विभागीय लाभ प्रभावित हो सकता है.

एक अधिकारी छुट्टी परः अन्य अधिकारियों में अश्विनी दत्तात्रेय ठाकरे निदेशक कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, आदेश तितरमारे उपाध्यक्ष मुंबई पोर्ट ट्रस्ट मुंबई, धर्मेंद्र सिंह प्रबंध निदेशक बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम, संजय कुमार सिंह सचिव स्वास्थ्य विभाग, मनोज कुमार आयुक्त पूर्णिया, जय सिंह सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, गोपाल मीणा आयुक्त तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर, गिरिवर दयाल सिंह ईखा आयुक्त गन्ना उद्योग विभाग, बी. कार्तिकेय धनजी निबंधन महानिरीक्षक सह उत्पाद आयुक्त और मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार शामिल हैं. डॉक्टर आशिमा जैन अभी लीव पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details