पटना:देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से काफी तेजी से पैर पसार रहा है. बिहार में भी आए दिन हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में पटना जंक्शन पर भी कोरोना की जांच की गति को तेज कर दिया गया है. पटना जंक्शन के एंट्री प्वाइंट पर सघन कोरोना जांच की व्यवस्था की गयी है.
यह भी पढ़ें: सीतामढ़ी: महाराष्ट्र से सीतामढ़ी पहुंची ट्रेन, 6 यात्रियों में पाए गए कोरोना पॉजिटिव
पटना जंक्शन पर बढ़ाई गई कोरोना जांच
इस बाबत स्वास्थ्य कर्मी मनोज कुमार ने बताया कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए कोरोना जांच के लिए एंट्री प्वाइंट पर 10 टेबल की व्यवस्था की गई है. आज यात्रियों की संख्या काफी कम है. फर्स्ट शिफ्ट में 269 लोगों की जांच हुई, जिसमें 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. सभी को फौरन आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया. वहीं, 4 बजे तक करीब 315 लोगों की जांच हुई थी.
'पटना जंक्शन पर तीन शिफ्ट में कोरोना जांच किया जा रहा है. 24 घंटे यहां स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध रहते हैं. जो यात्री ट्रेन से निकल कर अपने घर की ओर जा रहे होते हैं या जो यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए आते हैं, उन सभी की जांच हो रही है'.- मनोज कुमार, स्वास्थ्य कर्मी