बिहार

bihar

ETV Bharat / state

108 ट्रेनों से आज पौने 2 लाख प्रवासी आएंगे बिहार, महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा ट्रेन - Trains will come from Gujarat to Bihar

दूसरे राज्यों से एक 1 लाख 76 हजार से अधिक प्रवासी मंगलवार को 108 ट्रेनों से बिहार आएंगे. बता दें कि बिहार सरकार लगातार लॉकडाउन में राज्य के बाहर फंसे श्रमिकों को राज्य में वापस लाने की कोशिश कर रही है.

108 train
108 train

By

Published : May 26, 2020, 10:29 AM IST

पटना:बिहार में लाखों प्रवासी लगातार दूसरे राज्यों से लौट रहे हैं. मंगलवार को 108 ट्रेन से 1 लाख 76900 प्रवासी बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं. गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली से सबसे अधिक ट्रेन बिहार आएगी. पिछले कुछ दिनों से लगातार इन राज्यों से ट्रेन बिहार आ रही है और इन राज्यों से आने वाले बड़ी संख्या में लोग संक्रमित भी हैं.

ट्रेनों की लिस्ट

दूसरे राज्यों से आज आने वाली ट्रेन और प्रवासियों की संख्या:

  • गुजरात से 14 ट्रेन से 23100 प्रवासी
  • दिल्ली से 11 ट्रेन से 18150 प्रवासी
  • महाराष्ट्र से 15 ट्रेन से 24750 प्रवासी
  • पंजाब से 12 ट्रेन से 19800 प्रवासी
  • उत्तर प्रदेश से 7 ट्रेन से 12550 प्रवासी
  • हरियाणा से पांच ट्रेन से 8250 प्रवासी
  • कर्नाटका से दो ट्रेन से 9900 प्रवासी
  • राजस्थान से पांच ट्रेन से 8250 प्रवासी
  • तमिलनाडु से तीन ट्रेन से 4950 प्रवासी
  • आंध्र प्रदेश से दो ट्रेन से 3300 प्रवासी
  • तेलंगाना से एक ट्रेन से 1550 प्रवासी
  • राजधानी ट्रेन से 2000 प्रवासी और
  • बिहार के अंदर 25 ट्रेन से 41250 प्रवासी
    देखें रिपोर्ट

प्रवासियों को बिहार लाने की कोशिश जारी
सरकार अधिकांश प्रवासियों को घर लाने की कोशिश कर रही है. इसलिए प्रतिदिन 100 से अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रही है. 28 मई तक के लिए 1281 ट्रेन की प्लानिंग हो चुकी है और इसके माध्यम से 19 लाख 57 हजार से अधिक लोग बिहार पहुंचेंगे. आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार ट्रेनों की संख्या अभी और बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details