बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चम्पारण और कटिहार में सड़कों का होगा चौड़ीकरण, 176.43 करोड़ की राशि स्वीकृत

बिहार के चार जिले में सड़कों के चौड़ीकरण, मजबूतीकरण और उन्नयन के लिए 176.43 करोड़ रुपये की 6 योजनाओं के निविदा की स्वीकृति प्रदान की गई है.

पटना
पटना

By

Published : May 25, 2021, 9:11 PM IST

पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने पथों के जीर्णोद्धार को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विभाग ने चार जिले में सड़कों के चौड़ीकरण, मजबूतीकरण और उन्नयन के लिए 176.43 करोड़ रुपये की 6 योजनाओं के निविदा की स्वीकृति प्रदान की है. इन योजनाओं के तहत 50.42 किमी पथ लंबाई में सड़कों का जीर्णोद्धार किया जायेगा और दो उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण होगा.

ये भी पढ़ें-पटनाः पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने दिया फतुहा पुल के मरम्मती का निर्देश

सड़कों का होगा चौड़ीकरण
नितिन नवीन ने बताया कि जिन जिलों के योजनाओ के निविदाओं का निष्पादन किया गया है. उनमें गया, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चम्पारण और कटिहार जिला शामिल है. स्वीकृत योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि गया में कंडौल-ताजपुर-सरदहदा पथ के लिए 7.80 करोड, मुजफ्फरपुर में रामचन्द्रा चैक से महुआ मुख्य पथ के लिए 24.99 करोड़ और भामा साह द्वार से ब्रह्मपुर चैक पथ के लिए 10.54 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. पश्चिम चं में नरकटियागंज-बलथर पथ के लिए 14.13 करोड़, कटिहार में कुरूम हाट से बाजारगांव पथ के लिए 38.75 करोड़ और नरहिया एस.एच. 77 से रौनिया-शरीफागंज-कटिहार पथ के लिए 80.61 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है.

कार्यों को ससमय करें पूरा
नितिन नवीन ने बताया कि स्वीकृत योजना के तहत सड़कों के चैड़ीकरण-मजबूतीकरण, उन्नयन, उच्चस्तरीप आरसीसी पुल, पहुंच पथ, क्राॅस ड्रेन, पथ परत, रोड सेफ्टी, बचाव कार्य सहित पथ निर्माण से संबंधित विविध कार्य किए जायेंगे. उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग, बिहार द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि उक्त कार्यों को ससमय पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. विभाग द्वारा निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निविदा समिति के सभी निर्णय विभागीय वेबसाईट state.bihar.gov.in/rcd पर भी अपलोड किये जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details