पटना:कोरोना के जो मरीज आइसोलेशन केंद्रों पर रहकर अपना इलाज करा रहे हैं, उन्हें अब 100 रुपये की बजाय 175 रुपये तक का भोजन मिल सकेगा. इतना ही नहीं जिन आइसोलेशन केंद्रों पर शुद्ध पीने के पानी के लिए वॉटर प्यूरीफायर नहीं लगे हैं, वहां मरीजों को पीने के पानी के लिए अलग से 50 रुपये दिए जाएंगे.
बैठक में लिया गया फैसला
शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. 175 रुपये की राशि में मरीजों को सुबह की चाय और बिस्किट, नाश्ता, दिन का भोजन, शाम की चाय और बिस्किट समेत रात का भोजन शामिल है.
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश
स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. विभाग ने आदेश में चाय-नाश्ते का समय भी निर्धारित किया है. सुबह सात से साढ़े सात बजे के बीच सुबह की चाय-बिस्किट का नाश्ता दिया जाएगा.
सुबह साढ़े आठ से साढ़े नौ के बीच नाश्ते का समय होगा. दिन का भोजन दोपहर एक से दो बजे के बीच मिलेगा. शाम छह से साढ़े छह बजे चाय-बिस्किट का समय हाेगा. जबकि रात के भोजन का समय आठ से नौ बजे के बीच का होगा.
बेहतर सुविधा देने का प्रयास
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी दी कि सरकार आइसोलेशन केंद्रों में रहने वाले मरीजों को हर बेहतर सुविधा देने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में मरीजों को दिए जाने वाले पौष्टिक भोजन नाश्ते की दर में बढ़ोतरी की गई है.