पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से पांव पसारने लगा है. बीते बुधवार को कई महीनों बाद प्रदेश में 150 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इस प्रकार प्रदेश भर में कुल कोरोना के 170 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं राजधानी पटना में सर्वाधिक 74 मरीज कोरोना पॉजिटिवपाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें:बक्सर में 2 नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि
352 एक्टिव मरीजों की संख्या
पटना कोरोना का एक बार फिर से प्रदेश में हॉटस्पॉट बन गया है. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 352 हो गई है. वर्तमान समय में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 726 है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2 मरीजों की जान गई है. अब प्रदेश में मौत का आंकड़ा बढ़कर 1565 हो गया है. प्रदेश में रिकवरी प्रतिशत लगातार गिर रही है. अब यह 99.13% हो गया है. प्रदेश में अब तक 2 लाख 61 हजार 648 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 5 लाख 6 हजार 232 सैंपल की जांच हुई है. राजधानी पटना में बुधवार के दिन 2 हजार 735 जांच हुए हैं. जिनमें से 1796 RT-PCR की जांच हुई है. रैपिड एंटीजन किट से 932 जांच, तो ट्रूनेट से 7 जांच हुई हैं.
60 वर्ष से अधिक उम्र के 62 हजार से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन
कोरोना वायरस के वैक्सीनेशन की बात करें तो बुधवार के दिन प्रदेश में 82 हजार 835 वैक्सीनेशन हुए हैं. 76 हजार 978 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ा है. वहीं 5 हजार 887 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज पड़ा है. बुधवार के दिन 60 वर्ष से अधिक उम्र के 62 हजार 986 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. जबकि 45 से 59 वर्ष के बीच के कोमोरबिड 9 हजार 431 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ.