बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंटरमीडिएट परीक्षा: दूसरे दिन कदाचार के आरोप में 168 परीक्षार्थी निष्कासित - 168 examinees expelled on second day

बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में गणित की परीक्षा हुई. द्वितीय पाली में भूगोल की परीक्षा ली गई. साथ ही अंग्रेजी वोकेशनल की परीक्षा भी हुई. इस दौरान कदाचार के आरोप में 168 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया.

पटना
पटना

By

Published : Feb 2, 2021, 9:25 PM IST

पटना: बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में गणित की परीक्षा ली गई. वहीं, द्वितीय पाली में भूगोल की परीक्षा ली गई. साथ ही अंग्रेजी वोकेशनल की परीक्षा हुई. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई.

इंटरमीडिएट परीक्षा का दूसरा दिन

कदाचार के आरोप में 168 परीक्षार्थी निष्कासित हुए. भोजपुर और जहानाबाद जिले में 28-28, जमुई में 27 छात्रों को निष्कासित किया गया. वहीं, मधुबनी और सुपौल जिले में छात्रों के बदले दूसरे को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया. सुपौल में 9 तो मधुबनी में 1 परीक्षार्थी को पकड़ा गया.

168 परीक्षार्थी निष्कासित

निष्कासित हुए परीक्षार्थियों की संख्या

  • पटना-01
  • नालंदा-16
  • भोजपुर-28
  • रोहतास-07
  • गया-05
  • जहानाबाद-28
  • नवादा-06
  • अरवल-06
  • औरंगाबाद-06
  • सीतामढ़ी-09
  • पूर्वी चंपारण-01
  • सारण-04
  • सिवान-01
  • समस्तीपुर-03
  • सहरसा-01
  • सुपौल-01
  • मधेपुरा-05
  • बांका-01
  • मुंगेर-05
  • जमुई-27
  • खगड़िया-01
  • पूर्णिया-01
  • अररिया-01
  • कटिहार-04

ABOUT THE AUTHOR

...view details