बिहार

bihar

ETV Bharat / state

4 जिले में सड़कों के जीर्णोद्धार की 10 योजनाओं के लिए 165 करोड़ मंजूरः मंगल पांडेय - बिहार की सड़कें होंगी ठीक

पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने 10 योजनाओं के लिए 165 करोड़ की स्वीकृति दी है. विभागीय निविदा समिति की बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं. बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि सारण, नवादा, बक्सर और जमुई जिला में कार्य के लिए स्वीकृति मिली है.

पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय
पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय

By

Published : Jan 5, 2021, 10:38 PM IST

पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि विभागीय निविदा समिति ने राज्य के चार जिले की 10 योजनाओं के लिए 165 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है. स्वीकृत योजना के तहत लगभग 123 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का कार्य किया जाएगा.

विभागीय निविदा समिति की हुई बैठक

मंगल पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि विभागीय निविदा समिति की बैठक हुई है. जिसमें प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत्त योजनाओं की वित्तीय बीड पर निर्णय करते हुए चार जिले की योजनाओं पर स्वीकृति की अपनी मुहर लगाई है. उनमें सारण, नवादा, बक्सर और जमुई जिला शामिल है. स्वीकृत योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बक्सर जिले की दो योजनाओं के लिए समिति ने 30.16 करोड़ की मंजूरी दी है.

नवादा में तीन योजनाएं

नवादा जिले की तीन योजनाओं के लिए 34.53 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की है. समिति ने जमुई जिले की चार योजनाओं के लिए 81.86 करोड़ की स्वीकृति दी है. मंगल पांडेय ने बताया कि सारण जिले में छपरा के लखनपुर मोड़ से फजुल्लाहपुर पथ के लिए 19.51 करोड़, नवादा जिले के नवादा-नारदीगंज पथ के लिए 11.40 करोड़, नेशनल हाईवे 31 के अमावां मोड़ से पदमौल रोड के लिए 08.41 करोड़ और इसी जिले के कादिरगंज-कौआकोल पथ के लिए 14.71 करोड़ की स्वीकृति मिली है.

जमुई में कई जगहों पर सड़कें

जमुई जिले में बटिया-बिंधी-भोजायत रोड के लिए 13.67 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली. इसी जिले के लाल दाईया-भिमायन-मोहगाम-रक्सा चैक( एसएच 82 से एनएच 333) तक पथ के लिए 21.40 करोड़, एनएच 33 के चिहारा-भोजरा-राजा डूमर रोड के लिए 27.31 करोड़ और जमुई जिले के ही बाघिबाग-चरक पाथर-गगनपुर पथ के लिए 19.08 करोड़ रुपए की समिति ने स्वीकृति प्रदान की है.

9 से 18 माह के भीतर पूरा करना है काम

पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि स्वीकृत योजना के कार्य को 9 से 18 माह के भीतर पूरा कर लेना है. नवादा और जमुई की 7 योजनाओं का अनुरक्षण कार्य 60 माह तक किया जाना है. उन्होंने स्वीकृत योजनाओं का कार्यान्वयन पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय पूरा करने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है. विभाग द्वारा निविदा प्रक्रिया में खुलापन व पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निविदा समिति के सभी निर्णयों को विभागीय वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है.

बैठक में लिए गए निर्णय

  • विभागीय निविदा समिति ने लगाई मंजूरी की मुहर
  • 123 किमी में होगा सड़कों का जीर्णोद्धार
  • सारण जिले के छपरा में लखनपुर मोड़ से फजुल्लापुर रोड के लिए 19.51 करोड़
  • बक्सर जिले की दो योजनाओं के लिए 30.16 करोड़
  • नवादा की तीन योजनाओं के लिए 34.53 करोड़
  • जमुई जिले की 4 योजनाओं के लिए 81.46 करोड़
  • ससमय पूरी गुणवत्ता के साथ काम पूरा करने का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details