पटना:बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में फिजिक्स की परीक्षा ली गई. वहीं, द्वितीय पाली में पॉलिटिकल साइंस और हिंदी वोकेशनल की परीक्षा हुई.
इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन कदाचार के आरोप में 162 छात्र निष्कासित, जानिए जिलावार आंकड़ा - Bihar Board Inter Exam
बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में फिजिक्स की परीक्षा ली गई. वहीं, द्वितीय पाली में पॉलिटिकल साइंस और हिंदी वोकेशनल की परीक्षा हुई. पहले दिन की परीक्षा में कदाचार के आरोप में कुल 162 परीक्षार्थी निष्कासित हुए.
इंटरमीडिएट परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जानकारी दी कि पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. कदाचार के आरोप में कुल 162 परीक्षार्थी निष्कासित हुए. भोजपुर जिला में सर्वाधिक 33 छात्रों का निष्कासन हुआ.
यह भी पढ़ें-EXAM देकर निकली छात्राओं के चेहरे पर दिखी खुशी, पेपर के नए पैटर्न से खुश हैं परीक्षार्थी
पहले दिन जिलों में निष्कासित हुए परीक्षार्थियों की संख्या
- पटना- 1
- नालंदा- 27
- भोजपुर- 33
- बक्सर- 1
- सुपौल- 1
- खगड़िया- 1
- अररिया- 1
- रोहतास- 5
- गया- 5
- औरंगाबाद- 10
- अरवल- 3
- सीतामढ़ी- 2
- सारण- 6
- सीवान- 7
- दरभंगा- 3
- मधुबनी- 5
- समस्तीपुर- 2
- सहरसा- 2
- मधेपुरा- 5
- भागलपुर- 5
- मुंगेर- 6
- जमुई- 29
- बेगूसराय- 2