बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर: 162 लोगों की हुई जांच, 30 मिले कोरोना पॉजिटिव - 30 tested positive

जिले के अनुमंडलीय अस्पताल में 162 लोगों की कोरोना जांच हुई जिसमें 30 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जांच में अस्पताल के दो स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

दानापुर
अनुमंडलीय अस्पताल

By

Published : Apr 21, 2021, 1:01 PM IST

पटना (दानापुर): जिले के अनुमंडलीय अस्पतालमें 162 लोगों की जांच हुई जिसमें, 30 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अस्पताल के दो स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

ये भी पढ़ें :समस्तीपुर: 24 घंटे में मिले 246 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 905

जांच केंद्र पर लगी लंबी कतार, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
दानापुर में कोरोना संक्रमण महामारी की दूसरी लहर के कारण स्थिति भयावह होती जा रही है. अस्पताल में 162 लोगों की कोरोना जांच हुई. इसमें 129 रैपिड एंटीजन कीट जांच और 33 लोगों की आरटीपीसीआर कीट जांच हई थी. जांच में 30 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. कोरोना पॉजिटिव पाये गये लोगों को होम आइसोलेट कर दिया गया है.

सोमवार को जांच केंद्र पर कोरोना जांच कराने के लिए लंबी कतार लगी हुई थी. वहां सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई रही थी. ऐसा ही कुछ हाल पंजीकरण काउंटर पर भी देखा गया. जबकि, अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात गार्ड पंजीकरण काउंटर व जांच केंद्र पर लोगों को सोशल डिस्टैसिंग का अनुपालन कराने के बजाए कुर्सी पर बैठकर आराम कर रहा था.

कर्मियों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद भी नहीं हुआ सैनिटाइजर का छिड़काव
अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी अस्पताल में साफ-सफाई और सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं किए जाने से कर्मचारियों में डर का महौल है.

अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. राम भुवन सिंह ने बताया कि एक डाटा ऑपरेटर व एक जीएनएम कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. जबकि एक चिकित्सक को रैपिड एंटीजन कीट से जांच कराने में पॉजिटिव पाया गया है और आरटीपीसीआर की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. डॉ. सिंह ने बताया कि 150 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका भी दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details