बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर शनिवार को हुआ 160 यात्रियों का कोरोना टेस्ट, नहीं मिला एक भी संक्रमित - patna news

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच पटना जंक्शन पर रोजाना स्पेशल ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जाती है. शनिवार को कोरोना से जुड़ी एक राहत की खबर जंक्शन से सामने आई है. इस दिन जंक्शन पर हुए कोरोना टेस्ट में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला.

patna
कोरोना संक्रमण

By

Published : May 9, 2021, 8:10 AM IST

पटनाःएक तरफ जहांकोरोना संक्रमणके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों का बिहार लौटना जारी है. अन्य राज्यों से बिहार लौट रहे प्रवासियों की लगातार कोरोना जांच हो रही है. मुंबई, पुणे, पंजाब और दिल्ली से आने वाले यात्रियों के संक्रमित पाए जाने की खबरें भी सामने आ रही हैं.

इस बीच शनिवार को पटना जंक्शन से राहत की खबर सामने आई है. शनिवार को पटना जंक्शनपर एक भी यात्री संक्रमित नहीं पाया गया. हालांकि इस दिन सुबह से लेकर शाम तक 160 यात्रियों की कोरोना जांच की गई.

इसे भी पढ़ेंःपटना जंक्शन के रिजर्वेशन काउंटर से 7 दिन में 18 लाख 55 हजार का टिकट हुआ कैंसिल

यात्रियों की संख्या में आई है कमी
पटना जंक्शन पर कार्यरत डॉ. रंजीता कुमारी ने इस बारे में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि यात्रियों की संख्या अब कम हो गई है. कई ट्रेनें भी रद्द हो गयी हैं. इसके चलते यात्रियों की संख्या में कमी आई है.

उन्होंने कहा कि यह काफी अच्छी बात है कि आज पटना जंक्शन पर जांच के दौरान कोई भी यात्री कोरोना संक्रमित नहीं मिला. जिला स्वास्थ समिति के तरफ से पटना जंक्शन पर पहले आठ काउंटर बनाए गए थे. लेकिन यात्रियों की संख्या कम होने के साथ ही काउंटर की संख्या भी घटा दी गई है. अब महज दो काउंटरों से ही जंक्शन पर यात्रियों की जांच हो रही है.

इसे भी पढ़ेंः पटनाःरेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते 3 गिरफ्तार, 3 डोज बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details