पटना:बिहार में उद्यम लगाने के इच्छुक सभी युवाओं, महिलाओं और अन्य लोगों का इंतजार खत्म हो गया. मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं (Mukhyamantri Udyami Yojana) के लाभार्थियों का चयन शुक्रवार सुबह 11 बजे से शुरु होकर दोपहर तक पूरा कर लिया गया. कम्प्यूटराइज्ड लॉटरी के जरिए 16 हजार लाभार्थियों का चयन हुआ. जिन्हें उद्यमी योजना के तहत बिहार में उद्योम (Industries In Bihar) शुरु करने के लिए 5 लाख लोन और 5 लाख अनुदान के रुप में मिलेगा. यह चयन प्रक्रिया पूरी तरह से लाइव की गई है.
यह भी पढ़ें -बैंकों की कार्यप्रणाली से शाहनवाज हुए नाराज, बोले- 'PM मोदी के सपने को चूर-चूर होने नहीं दिया जाएगा'
मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, जनजाति और अति पिछड़ा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना. इन तीनों उद्यमी योजनाओं के सभी चयनित और सफल 16000 अभ्यर्थियों को बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Syed Shahnawaz Hussain) ने शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सभी सफल अथ्यर्थी आने वाले दिनों में बड़ा उद्यमी बनकर राज्य की तकदीर तस्वीर संवारने का काम करेंगे.
"बिहार में उद्यमिता के विकास में ये सबसे बड़ा और ऐतिहासिक कदम है. पूरे देश में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए और रोजगार सृजन की ऐसी कोई योजना नहीं है. बिहार ने राज्य में उद्योग और उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए जो कदम उठाया है, वो एक मिसाल है. सभी 16000 अभ्यर्थी अगर कम से कम 10 को भी अपने उद्यम में रोजगार देने में सफल रहते हैं तो एक साल में ही बिहार में 1 लाख 60 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा." -सैयद शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री
उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वैसे भी इस योजना के तहत हर साल बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए हजारों आवेदकों को लोन और अनुदान सतत प्रक्रिया के तहत मिलेगा और इसी योजना से आने वाले कुछ सालों में लाखों रोजगार पैदा होंगे. मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं के लाभार्थियों के चयन के लिए चयन समिति की बैठक सुबह 11 बजे पटना के गांधी मैदान स्थित आईडा के सभागार में शुरु हुई और दोपहर तक 16000 लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई. उद्योग मंत्री ने कहा कि लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता से हुआ है. पूरी चयन प्रक्रिया का लाइव प्रसारण किया गया है ताकि कोई भी और कहीं से भी चयन प्रक्रिया को देखकर तसल्ली कर सकें.