पटना:इंटरमीडिएट परीक्षा के 7वें दिन दोनों पाली में परीक्षा ली गई. पहली पाली में एग्रीकल्चर और बिजनेस की परीक्षा ली गई. वहीं, दूसरी पाली में साइकोलॉजी, इंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा में परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. पटना में दोनों पालियों की परीक्षा सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई.
इंटरमीडिएट परीक्षा के 7वें दिन कदाचार के आरोप में 16 छात्र निष्कासित - 16 candidates expelled
इंटरमीडिएट परीक्षा के 7वें दिन राज्यभर से कदाचार के आरोप में 16 छात्रों को निष्कासित किया गया. वहीं, राज्य के 4 जिलों से कुल 5 फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है. इनमें सबसे अधिक 2 फर्जी परीक्षार्थी सुपौल से पकड़े गए. मधेपुरा, गया और औरंगाबाद से एक-एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं.
पटना
16 परीक्षार्थी निष्कासित
4 जिलों से कुल 5 फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है. फर्जी परीक्षार्थियों के अलावा राज्य भर से कदाचार के आरोप में 16 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है. इसमें सबसे अधिक रोहतास से 5 परीक्षार्थी निष्कासित हुए हैं.
- पटना-01
- भोजपुर-01
- रोहतास-05
- औरंगाबाद-02
- वैशाली-02
- शिवहर-02
- सारण-02
- बांका-01