पटना: आपदा विभाग ने बाढ़ संबंधित आंकड़ा जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि प्रदेश के 16 जिले बाढ़ प्रभावित हैं. जिसमें सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, खगड़िया, समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी, मधेपुरा, सहरसा और सारण शामिल है.
इन जिलों में कुल 125 प्रखंडों के 1,232 पंचायत बाढ़ की चपेट में हैं. कुल 74,19,802 लोग बाढ़ का दंश झेल रहे हैं. जिसमें से 5,08,174 लोगों को निस्क्रमिट किया गया है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में कुल 7 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. जहां 11849 लोग रह रहे हैं. आपदा विभाग की ओर से 16 जिलों में कुल 1267 सामुदायिक किचेन चलाए जा रहे हैं. जिसमें रोजाना 9,46,513 लोग खाना खा रहे हैं. आपदा विभाग के अनुसार अभी तक कुल 23 लोगों की मौत बाढ़ से हुई है. वहीं, 63 जानवरों ने भी जान गवाई है.