पटना: बिहार में गंगा को छोड़कर अन्य प्रमुख नदियों के जलस्तर में हो रही कमी के कारण उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति में अब सुधार हो रहा है. इस बीच गंगा के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए कई इलाकों में बाढ़ की आशंका बनी हुई है. राज्य में फिलहाल 16 जिलों के 81.79 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.
कई नदियां अभी भी खतरे के निशान ऊपर
बाढ़ से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. जल संसाधन विभाग के मुताबिक, बागमती, बूढ़ी गंडक सहित कई नदियों के जलस्तर में कमी के कारण उत्तर बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थिति में सुधार हो रहा है. हालांकि कई नदियां अभी भी कुछ स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि
इसी के साथ, गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई है. गंगा शुक्रवार को सुबह पटना के गांधीघाट और हाथीदह में और भागलपुर के कहलगांव में खतरे के निशान में ऊपर बह रही है. पटना के दियारा के कई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इधर, बागमती, बूढ़ी गंडक, घाघरा के जलस्तर में कमी आई है, लेकिन कई स्थानों पर ये खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.