बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मैट्रिक परीक्षा के 5वें दिन 16 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित - 12 Munnabhai caught

मैट्रिक परीक्षा के 5वें दिन सभी 74 परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई. वहीं, कदाचार के आरोप में कुल 16 छात्र प्रदेशभर से निष्कासित हुए. इसके अलावा 12 परीक्षार्थी दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए पकड़े गए.

पटना
पटना

By

Published : Feb 22, 2021, 9:34 PM IST

पटना: प्रदेश में मैट्रिक परीक्षा चल रही है. ऐसे में सोमवार के दिन परीक्षा के 5वें दिन दोनों पालियों में हिंदी, उर्दू, बांग्ला और मैथिली विषयों की परीक्षा संपन्न हुई. पटना जिले के सभी 74 परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई.

ये भी पढ़ें-बिहार और नेपाल के बॉर्डर पर बढ़ गई है नशीली पदार्थों का तस्करी, SSB ने की बैठक

प्रदेशभर में 16 छात्र निष्कासित
मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन कदाचार के आरोप में कुल 16 छात्र प्रदेशभर से निष्कासित हुए हैं जिनमें से मुंगेर, जमुई, सहरसा, सीतामढ़ी, नालंदा, गया, औरंगाबाद और सिवान से 1-1 परीक्षार्थी निष्कासित हए. इसके अलावा सुपौल, मधेपुरा, भोजपुर और सारण से दो-दो परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित हुए हैं.

12 मुन्नाभाई पकड़े गए

12 मुन्नाभाई पकड़े गए
मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए प्रदेश भर में कुल 12 परीक्षार्थी पकड़े गए. जिनमें मुंगेर में 3, मधेपुरा, जहानाबाद और गया में दो-दो और भागलपुर, कैमूर और नवादा में एक-एक परीक्षार्थी दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए पकड़े गए हैं.

बुधवार को खत्म होगी मैट्रिक की परीक्षा

24 फरवरी को खत्म होगी मैट्रिक की परीक्षा
बुधवार को मैट्रिक परीक्षा का समापन है. इस दिन दोनों पालियों में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसके अंतर्गत हिंदी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी में से कोई एक भाषा और अहिंदी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details