पटना: बिहार के बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना इलाके में हथियारबंद अपराधियों ने घर पर चढ़कर रघुनाथ सिंह ( Raghunath Singh ) नामक शक्स को 16 गोली मार दी. बताया जा रहा है कि गोली बांह और जांघ में लगी है. गंभीर रूप से घायल शख्स को पटना के पीएमसीएच ( PMCH ) में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, भदौर थाना इलाके के बकमा गांव शनिवार देर रात अंधाधुंध फायरिंग ( Firing In Barh ) से थर्रा उठा. बताया जाता है कि देर रात कुछ लोग हथियार के साथ पहुंचे. उस वक्त रघुनाथ सिंह अपने घर के पास खड़ा था. तभी उन लोगों ने उस पर निशाना साध कर फायरिंग करने लगे. और घटना को अंजाम देखर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- पटना में 'बंदूकबाज' ने मचायी दहशत, पार्किंग की बात पर विवाद होते ही चला दी गोली