पटना: धार्मिक मान्यता के अनुसार खरमास में लोग नए कार्य और शादी-विवाह करने से परहेज करते हैं. इसी वजह से लोग इस महीने में नया सामान भी नहीं खरीदते हैं. शादी-विवाह या मांगलिक कार्यक्रम खरमास महीने में नहीं होते हैं. जिससे सोने-चांदी (Gold And Silver Rate In Bihar) से निर्मित वस्तुओं की बिक्री कम होती है. ऐसे में सर्राफ व्यापारियों की माने, तो हर साल खरमास में सर्राफा बाजार फीका पड़ जाता है.
इसे भी पढ़ें:14th December Gold Price: खरीदारी से पहले जान लें भाव, जानें आज क्या है पटना में रेट
यदि बात की जाए पटना की, तो आज 24 कैरेट सोने का रेट (Gold Price In Patna) ₹49700 प्रति 10 ग्राम है. जबकि 22 कैरेट सोना ₹46800 प्रति 10 ग्राम है. इसके साथ ही चांदी की कीमत (Silver Price In Patna) ₹62000 प्रति किलो है. सर्राफा बाजार में वैवाहिक आभूषणों की मांग अब 1 महीने तक कम रहेगी. शादी विवाह के सीजन में यह अनुमान लगाया जा रहा था कि सोने और चांदी की कीमत में ज्यादा उछाल आएगा, लेकिन रेट में कोई ज्यादा अंतराल देखने को नहीं मिला है.