पटना: जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने गांधी मैदान में बने गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके साथ-साथ जिलाधिकारी कुमार रवि ने भी गांधी जयंती के शुभ अवसर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेक संवाद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
2 अक्टूबर 1869 को जन्म
भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी जिन्हें बापू या महात्मा गांधी के नाम से भी जाना जाता है. इनका जन्म दिन 2 अक्टूबर 1969 को हुआ था. इस दिन को पूरा देश गांधी जयंती के रूप में मनाता है. इस दिन को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.
महात्मा गांधी की प्रतिमा.
कई अधिकारी रहे उपस्थित
जिले के गांधी मैदान में बने गांधी मूर्ति के समक्ष आज महामहिम राज्यपाल फागू चौहान और पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने माल्यार्पण किया. महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर राज्यपाल और जिलाधिकारी के साथ तमाम अधिकारी भी उपस्थित रहे.