पटना:कल विश्व योग दिवस 2022 (World Yoga Day 2022) है.इस बार योग दिवस को 'मानवता के लिए योग' (Yoga For Humanity) के थीम पर मनाया जा रहा है. यह साल आजादी के 75 वर्ष का है. ऐसे में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत देश भर में 75 ऐतिहासिक जगहों पर इस बार योगा का केंद्र की ओर से भव्य आयोजन किया जा रहा है. इन 75 ऐतिहासिक जगहों में बिहार के तीन जगह पटना साहिब, नालंदा और बोध गया शामिल है. जहां सुबह पांच से आठ बजे के बीच योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को इस बात की जानकारी दी जाएगी की स्वस्थ शरीर के लिए योग कितना जरूरी है.
ये भी पढे़ं-बिहार विधानसभा में कल होगा योग दिवस कार्यक्रम, मुख्यमंत्री-मंत्री समेत सभी विधायकों को किया गया आमंत्रित
पटना साहिब में योग दिवस कार्यक्रम: पटना साहिब में योग दिवस कार्यक्रम तीन घंटे तक चलेगा. इस योग दिवस कार्यक्रम में 45 मिनट योगाभ्यास का होगा, जिसमें 1500 प्रतिभागी 25 प्रकार के आसन और प्राणायाम का अभ्यास करेंगे. जिसमें कपालभाति, अनुलोम विलोम, भुजंगासन, सेतुबंधासन, भस्त्रिका जैसे आसन और प्राणायाम शामिल हैं. इस योग दिवस कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान संस्था अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है और योग गुरु बाबा रामदेव की यह संस्था योग दिवस में लोगों कि अधिक से अधिक भागीदारी हो इसके लिए लगातार अपील भी कर रही है.
योग में बाबा रामदेव का बड़ा योगदान: अभी के समय के भारत में योग के प्रचार-प्रसार और लोगों में इसको लेकर जागृति पैदा करने में पतंजलि और बाबा रामदेव का बड़ा योगदान रहा है. ऐसे में भारत स्वाभिमान संस्था के दक्षिण भारत प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि स्वस्थ जीवन के लिए योग बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को एक वैश्विक पहचान दिलाई और 21 जून अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के रूप में स्थापित हुआ. जिसके बाद अब दुनिया भर में योग को लेकर के लोग जागृत हुए हैं और योग का कितना महत्व है, स्वस्थ जीवन के लिए सभी समझने लगे हैं.