पटना (मसौढ़ी):बिहार में चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही पटना जिले के सभी थानों की पुलिस पूरी तरह से एक्शन में है. प्रतिदिन शराब की खेप पुलिस बरामद कर रही है. ताजा मामला मसौढ़ी अनुमंडल के पिपरा थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है.
मसौढ़ी में 150 लीटर देसी शराब बरामद, एक कारोबारी गिरफ्तार - देसी शराब बरामद
मसौढ़ी में पुलिस ने 150 लीटर देसी शराब बरामद किया है. इस दौरान एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है. शराब मसौढ़ी के सुकठिया से पटना ले जाया जा रहा था.
क्या कहते हैं थाना अध्य्क्ष
थाना अध्य्क्ष पिपरा सतेंद्र कुमार ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के देहरी मोड़ के रास्ते से कुछ लोग एक टेम्पो से देसी शराब की खेप ले जाने वाले हैं. पुलिस ने उक्त स्थान पर पहले से ही जाल बिछा दिया था. जैसे ही टेम्पो को पुलिस ने आते देखा, उसको घेर कर पकड़ लिया.
150 लीटर देसी शराब बरामद
पकड़े गए टेम्पो से पुलिस ने 150 लीटर देसी शराब बरामद किया है. साथ ही टेम्पो चालक सह कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पुलिस ने बताया कि शराब कारोबारी पटना के फुलवारी शरीफ का रहने वाला है और इसका नाम इकबाल हुसैन है. शराब की खेप को वो मसौढ़ी के सुकठिया से पटना ले जा रहा था. फिलहाल पुलिस मध निषेध कानून के तहत गिरफ्तार कारोबारी पर कार्रवाई करने में जुट गई है.