पटना:राजधानी केफतुहा थाना क्षेत्र में एक महादलित किशोरी के साथ पांच लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने 15 वर्षीय पीड़िता के बयान पर पांच लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर बिती रात चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी है.
पटना: 15 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म, चार गिरफ्तार - Patna today news
राजाधानी पटना में महादलित युवती के साथ पांच लोगों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
दरिंदों ने पीड़िता की एक न सुनी
गौरतलब है कि पीड़िता को बहला-फुसलाकर पड़ोस के ही रहने वाले लाला यादव पुनपुन नदी की ओर सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म किया. उसी दौरान वहां चार युवक और पहुंच गए, जंहा सभी युवकों ने दुष्कर्म किया. वहीं पीड़िता चिल्लाती रही लेकिन दरिंदों ने उसकी एक ना सुनी.
चार अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
मौका मिलते ही पीड़ित शोर मचाते वहां से भाग निकली और परिजनों के पास अपनी दास्ता सुनाई. पीड़िता के परिजन फतुहा थाना पहुंच उन सभी अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होते ही हरकत में आई पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक पुनपुन यादव तीन बच्चों का पिता है.