पटना:बिहार में कोरोनाका कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच आईआईटी बिहटा (IIT Patna Bihar) में कोरोना 'बम' फूटा है. यहां के 15 छात्र एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार होली की छुट्टी के बाद छात्र घर से वापस कैंपस लौटे थे. पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें:कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आज CM करेंगे उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, लिए जा सकते हैं कई फैसले
जानकारी यह भी है कि आईआईटी कैंपस में पहले तीन छात्र पॉजिटिव पाए गए थे. फिर उनके संपर्क में आए 41 छात्रों का टेस्ट कराया गया, जिसमें 12 और छात्रसंक्रमित मिले हैं. इनमें से 13 छात्रों में कोई लक्षण नहीं पाया गया, सभी को कैंपस में ही आइसोलेट किया गया है. एकेडमिक सेशन सहित सारी गतिविधियों को बंद किया गया है. इस घटना के बाद जिस ब्वॉयज हॉस्टल से शिकायत मिली थी. उसे कंटेमेंट जोन बनाकर पूरे इलाके को सेनेटाइज किया जा रहा है.
होली के बाद से संक्रमितों की संख्या में वृद्धि
होली के समय से बिहार में कोरोना के मामले जिस प्रकार से बढ़े है उससे सरकार की नींद उड़ी हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार समीक्षा कर रहे हैं. वहीं आज एक फिर से उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई गई है. मुख्यमंत्री आवास में सभी आला अधिकारियों के साथ सभी जिले के डीएम एसपी भी बैठक में जुड़ेंगे.