बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Junction से 15 लाख का चांदी का कटोरा जब्त, CIB और RPF की टीम ने की कार्रवाई

पटना जंक्शन से चांदी की कटोरियों से भरा बैग बरामद किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर सीआईबी और आरपीएफ ने ये कार्रवाई की. स्टेट जीएसटी की टीम को घटना की जानकारी दी गई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

चांदी की कटोरी बरामद
चांदी की कटोरी बरामद

By

Published : May 21, 2023, 4:38 PM IST

पटना:पटना जंक्शन (Patna Junction) पर शनिवार की देर शाम सीआइबी और स्टेट जीएसटी की टीम ने मिलकर बड़ी करवाई की. दानापुर मंडल के सीआईबी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से पटना आने वाली गाड़ी संख्या 82356 में छापेमारी की गई. ट्रेन के पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आते ही सीआइबी की टीम ने आरपीएफ की मदद से ट्रेन के पार्सल कोच के पास में छापेमारी करना शुरु किया. इसी दौरान आरपीएफ ने भारी संख्या में चांदी का कटोरी बरामद (Silver Bowl Seized From Patna Junction) किया.

ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी करने गई टीम पर हमला, JE और लाइन मेन चोटिल

चांदी की कटोरी जब्त: रविवार को रेलवे पुलि ने इस घटना की जानकारी दी है. आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार एक बड़े बोरे में कपड़ा और चश्मा के नीचे लकड़ी के बॉक्स में चांदी के कटोरी को छिपाया गया था. आरपीएफ की टीम में जब लकड़ी के बॉक्स को खोल तो उसमें एक बॉक्स में 186 पीस चांदी का कटोरा और दूसरे बॉक्स में 110 चांदी का कटोरा निकला. यानी कुल 296 पीस चांदी का कटोरा जब्त किया गया है. जिसका वजन 19 किलो बताया गया है.

CIB और RPF की संयुक्त कार्रवाई: चांदी की कटोरी जब्त करने के बाद रेलवे पुलिस ने जांच शुरू की और स्टेट जीएसटी की टीम को घटना की जानकारी दी. जीएसटी टीम ने 296 पीस चांदी की कटोरी का आकलन कर 15 लाख रुपये बताया है. हालाकि चांदी के कटोरी का कोई जीएसटी बिल नहीं था. जिससे कहीं ना कहीं सवाल खड़ा कर रहा है कि इसको छिपाकर पटना में डिलीवरी करने लाया गया था. लेकिन अभी तक रिसीव करने वाला भी कोई सामने नहीं आया है.

जांच में जुटी रेल पुलिस: सीआइबी और स्टेट जीएसटी के तरफ से आरपीएफ के पास चांदी की कटोरी को सुपुर्द कर दिया गया है. इसकी जानकारी और जुटाई जा रही है. अगर कोई सामने आएगा और जीएसटी बिल दिखाएगा तो उससे टैक्स पैनाल्टी लेकर उसके हवाले कर दिया जाएगा. लेकिन अभी तक कोई सामने नहीं आया है. अब आगे की करवाई स्टेट जीएसटी के पटना वेस्ट सर्किल की टीम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details