बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: इस बार प्रत्याशियों की जीत और हार में अहम भूमिका निभाएंगे 15 लाख नए वोटर

बिहार में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज होने लगी है. आगामी पंचायत चुनाव में करीब 15 लाख नए वोटर वोट डालने की पात्रता रखेंगे. उम्मीदवारों की जीत और हार में नए वोटर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. पंचायत चुनाव को लेकर अभी भी जिलों में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का काम हो रहा है.

Bihar Election Commission
बिहार चुनाव आयोग

By

Published : Mar 19, 2021, 5:41 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 7:12 PM IST

पटना:बिहार में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज होने लगी है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही है. आगामी पंचायत चुनाव में करीब 15 लाख नए वोटर वोट डालने की पात्रता रखेंगे. नए वोटरों से यह चुनाव काफी प्रभावित होगा. पंचायत चुनाव में लगभग 6 करोड़ पचास लाख मतदाता वोट डालेंगे.

यह भी पढ़ें-तेजस्वी यादव ADR रिपोर्ट लेकर पहुंचे विधानसभा, कहा- 50 प्रतिशत मंत्री पर गंभीर मामला

मतदाता सूची में शामिल हुए थे 15.40 लाख नाम
गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन लगा था तब बड़ी संख्या में अन्य राज्यों से बिहारवासी घर लौटे थे. उस वक्त चुनाव आयोग द्वारा विशेष अभियान चलाकर लोगों का मतदाता पहचान पत्र बनवाया गया था. करीब 15 लाख 40 हजार लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए गए थे. इसमें से शहरी मतदाताओं को अलग कर दिया जाए तो करीब 14 लाख 75 हजार मतदाता ग्रामीण इलाकों के हैं.

देखें वीडियो

जिलों में चल रहा है वोटर कार्ड बनाने का काम
आगामी पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों की जीत और हार में नए वोटर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. पंचायत चुनाव को लेकर अभी भी जिलों में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का काम हो रहा है. प्रतिदिन नए वोटर कार्ड बनाए जा रहे हैं और मतदाता सूची में नाम जोड़े जा रहे हैं.

ईटीवी भारत इन्फोग्राफिक्स

"सभी जिलों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जो भी व्यक्ति नया वोटर बनना चाहे या मतदाता सूची में नाम जुड़वाना चाहे उसका नाम जल्द से जल्द मतदाता सूची में जोड़ा जाए. राज्य निर्वाचन आयोग आगामी पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करवाना चाहती है."- योगेंद्र राम, सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग

अब तक बनी नए वोटरों की जिलवार सूची

जिला नए वोटर (लगभग)
पूर्वी चंपारण 72000
पश्चिम चंपारण 73000
मधुबनी 74000
पटना 74000
दरभंगा 62000
गया 65000
सारण 51000
वैशाली 45000
समस्तीपुर 65000
औरंगाबाद 45000
मुजफ्फरपुर 55000
वैशाली 45000
कटिहार 41000
पूर्णिया 40000
खगड़िया 28000
सुपौल 27000
भागलपुर 40000
Last Updated : Mar 19, 2021, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details