बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: दाल कारोबारी से 15 लाख रुपए की लूट, ग्राहक बनकर घटना को दिया अंजाम - Bihar News

बिहार के पटना में दाल कारोबारी से 15 लाख की लूट का मामला सामने आया है. अपराधियों ने ग्राहक बनकर घटना को अंजाम दिया. पीड़ित के अनुसार अपराधियों ने हथियार के बल पर काउंटर में रखे 14 लाख 55000 रुपए लेकर फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 3, 2023, 8:37 PM IST

पटनाः बिहार में इनदिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है. आए दिन लूट-हत्या (Loot In Patna) आम बात हो गई है. पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी अपराधियों में खौफ नहीं है. ताजा मामला बिहार के पटना का है, जहां एक दाल कारोबारी को अपराधियों ने निशाना बनाया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर दाल कारोबारी से करीब 15 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःBihar Crime : दिल्ली गए पति ने रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी ने दो बच्चों के साथ खुद का गला काटा

ग्राहक बनकर आए और लूट लिएः घटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां सलेमपुर मोहल्ले वार्ड नंबर 11 में दाल कारोबारी से लूट की गई. कारोबारी की पहचान इंद्रजीत कुमार उर्फ बबलू के रूप हुई है. कारोबारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इंद्रजीत कुमार उर्फ बबलू ने बताया कि वह बैंक में 14 लाख 55000 रुपए जमा करने के जाना था. सोमवार की दोपहर 2:30 बजे के आसपास घटना को अंजाम दिया गया. दो व्यक्ति ग्राहक बनकर आए और चना दाल के बारे में पूछने लगे. इसके कुछ देर बाद दोनों अपराधियों ने हथियार के बल पर काउंटर में रखे 14 लाख 55000 रुपए लूट लिए.

एसपी कर रहे छानबीनः घटना के बारे में कारोबारी ने बताया कि लूट की घटना के समय कुछ समझ नहीं आया. थोड़ी देर तक सन्न रह गए. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बारे में बाढ़ एसपी अरविंद प्रताप सिंह की मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. स्थानीय लोगों से पूछताछ की और आसपास के सीसीटीवी कैमरे की भी छानबीन की. पीड़ित ने एसपी से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

"सोमवार को 2.30 बजे के आसपास की घटना है. दुकान पर दो अपराधी दाल के बारे में पूछने आए थे. इसी दौरान हथियार के बल पर काउंटर में रखे 14 लाख 55000 रुपए लेकर फरार हो गए. पुलिस को इसके बारे में सूचना दी गई है तो आकर जांच कर रही है."- इंद्रजीत कुमार उर्फ बबलू, पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details