पटनाः जिले के गांधी मैदान में पिछले 15 दिनों से चल रहे सरस मेले का रविवार को समापन हो गया. इस बार मेले का आयोजन मैदान के 3 लाख स्क्वायर फीट क्षेत्र में किया गया था. जीविका की ओर से आयोजित मेले का थीम 'स्वावलंबी महिला विकसित बिहार' रखा गया था.
आकर्षण का केंद्र बना सरस पार्क
1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चले सरस मेला में रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ लोगों को सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी जागरुक किया गया. मेले में मनोरंजन के लिए सरस पार्क बनाया गया था. जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. लोगों ने सरस पार्क में खूब सेल्फी ली. मेले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर उसके माध्यम से लोगों में जन जागरुकता का संदेश दिया गया.
मेले में खरीदारी करती लड़कियां ये भी पढ़ें-औरंगाबाद में सुर संग्राम और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन, कई बड़े कलाकारों ने की शिरकत
पिछले साल की अपेक्षा रही भारी भीड़
मेले में पिछले वर्षों की तुलना इस बार लोगों की भारी भीड़ रही. हर रोज करीब 40 हजार लोगों से ज्यादा लोगों ने मेले का लुत्फ उठाया. डिजिटल ट्रांजक्शन सखी बैंक के माध्यम से संपन्न हुआ. इसके तहत बैंक से 1.52 करोड़ का ट्रांजक्शन किया गया. वहीं, इस बार मेले से 9 करोड़ 5 लाख 82 हजार रुपये की खरीदारी हुई है.
मेले में खरीदारी करते लोग 10 करोड़ के आसपास ट्रांजक्शन
जीविका के डायरेक्टर कुमार अंशुमाली ने बताया कि इस बार मेले का सफल आयोजन रहा. यहां लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया और जमकर खरीदारी की. उन्होंने बताया कि मेले का ट्रांजक्शन लगभग 10 करोड़ के आसपास रहा है. इस बार ग्रामीण उद्यमिता और हस्तशिल्प को बढ़ावा दिया गया और इसका परिणाम भी अच्छा देखने को मिला है. इस बार मेले में हस्तशिल्प उत्पादों की खूब बिक्री हुई है.