पटना:बिहार में सोने-चांदी के भाव (Gold Rate In Bihar) में उतार-चढ़ाव जारी है. 14 जनवरी को पटना में 24 कैरेट सोना 48 हजार 850 रुपये प्रति 10 ग्राम है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46 हजार 340 रुपये प्रति 10 ग्राम है. विगत पिछले कई दिनों से सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पटना में चांदी (Silver Price In Patna) 62 हजार रुपये प्रति किलो है. खरमास माह और कोरोना के बीच ठंड ने लगभाग सर्राफा बाजार को मंदा कर दिया है. लेकिन इस दौरान सोने-चांदी के रेट में कमी और बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें -Bihar Weather Update : बिहार में अभी और बढ़ेगा ठंड, कोहरे से जिंदगी होगी हलकान
हालांकि अब ग्राहक सोने-चांदी (Gold And Silver Price In Bihar) से बने आभूषणों की खरीदारी में तेजी ला सकते हैं. क्योंकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव के मकर राशि में गोचर करने से खरमास की समाप्ति होती है और सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. मकर संक्रांति के बाद मांगलिक कार्यक्रम की भी शुरुआत हो जाएगी. जनवरी माह में शादी विवाह का भी लगन है. ऐसे में सर्राफा बाजार में रौनक लौटने की उम्मीद है. लेकिन कोरोना के खतरे को लेकर थोड़ी सख्ती का असर सर्राफा बाजार में देखने को मिल रहा है. ग्राहक कम पहुंचने के कारण बाजार में सुस्ती चल रही है.