पटनाःरेलवे ने वर्तमान में चलाए जा रहे पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) की नियमित मेल एक्सप्रेस और होलीडे स्पेशल ट्रेनों के लिए स्पेशल ट्रेन का दर्जा तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में जिन ट्रेनों के सामान्य श्रेणी में आरक्षण की व्यवस्था है वह यथावत जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें- रेलवे का बड़ा फैसला: स्पेशल ट्रेन और स्पेशल किराया खत्म, अब पहले की तरह होगा सफर
साथ ही पूर्व में जो कोच अनारक्षित घोषित किए गए थे, वे अनारक्षित बने रहेंगे. वैसे यात्री जो अपनी यात्रा टिकट पूर्व में ही आरक्षित करवा चुके हैं, वैसे यात्रियों से न ही किराया का अंतर लिया जाएगा और न ही किसी प्रकार की धन वापसी होगी.
सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का कोच संयोजन ठहराव में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि कोविड-19 के कारण यात्रियों के व्यापक स्वास्थ्य हित को देखते हुए रेलवे द्वारा नियमित ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में परिचालित करने का निर्णय लिया गया था. परंतु अब सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों तो पुराने नंबर से चलाई जाएंगी.
इसे भी पढ़ें-त्योहार खत्म... अब बिहार से पलायन शुरू, कैसे जाएं परदेस... रोजगार के लिए टिकट जरूरी
अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली पूर्व मध्य रेल की 148 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन पुराने नंबर से किया जाएगा. बता दें कि कोविड-19 में स्पेशल ट्रेनों के नाम पर जो ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा था उसमें ट्रेन नंबर के आगे 0 लगाकर चलाया जा रहा था लेकिन अब उन ट्रेनों का पहले के जैसा ही परिचालन होगा.
उदाहरण के तौर पर राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली के बीच चलने वाली 02393 स्पेशल ट्रेन '02393' के बदले अब पुराने नंबर '12393' नंबर से ही चलेगी. इसके साथ ही पटना छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल पुराने नंबर 82355 से चलेगी. इसी तरह अन्य गाड़ियों का परिचालन पुराने नंबरों से ही किया जाएगा.