बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः BMP के 4 जवान समेत राज्य में 24 घंटे में मिले 145 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज - स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि 24 घंटे में कोरोना के 15 मरीजों ने इस महामारी को पराजित किया है. 15 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक ठीक होने वालों की संख्या 453 हो गई है.

patna
बीएमपी के जवान

By

Published : May 17, 2020, 11:10 AM IST

पटनाः राजधानी में मिले 7 नए संक्रमित मरीजों समेत शनिवार को कुल 145 लोग कोरोना के शिकार हुए थे. पटना में जो पांच संक्रमित मिले हैं, उनमें चार बीएमपी-14 के जवान हैं. बीएमपी के अलावा एक अन्य संक्रमित बख्तियारपुर का है. एक दिन में 145 संक्रमित मिलने के बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1178 हो गई है. शुक्रवार तक राज्य में संक्रमितों की संख्या 1033 थी.

अब तक बीएमपी के 24 जवान हुए संक्रमित
पटना में अब तक 106 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें अकेले बीएमपी के 24 जवान हैं. पटना के 42 लोग अब तक इस महामारी से ठीक भी हो चुके हैं. मुंगेर के बाद पटना ही एकमात्र जिला है, जहां अब तक सबसे ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं.

संजय कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव

बांका से 18, पूर्णिया से मिले 17 पॉजिटिव
पटना के अलावा शनिवार को बांका से 18 और पूर्णिया से 17 पॉजिटिव मिले हैं. साथ ही शेखपुरा से नौ, जमुई से 9, मधुबनी से 20 , नवादा से नौ, वैशाली- मुंगेर से तीन-तीन, मुजफ्फरपुर से 2, समस्तीपुर से 4, पूर्वी चंपारण, शिवहर, नालंदा और जहानाबाद से एक-एक जबकि औरंगाबाद से 4, कटिहार से 5, खगड़िया से 2, बेगूसराय से 7, गाेपालगंज से 8 और भागलपुर से 5, भोजपुर से 6, कैमूर से 1 और सिवान से 2 संक्रमित मिले हैं.

ये भी पढ़ेंःLOCKDOWN : आज होगी 62,200 प्रवासियों की राज्य वापसी, 40 ट्रेनें पहुंचेंगी बिहार

24 घंटे में और 15 मरीज हुए स्वस्थ
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि विगत 24 घंटे में कोरोना के 15 मरीजों ने इस महामारी को पराजित किया है. 15 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक ठीक होने वालों की संख्या 453 हो गई है. उन्होंने बताया कि शनिवार को राज्य में कुल 1695 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें 112 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. उन्होंने बताया कि राज्य में अब 44 हजार 340 सैंपल की जांच की जा चुकी है. जिसमें कुल 1हजार 145 की पुष्टि हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details