बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 1412 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 26 हजार के पार - 1412 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 26,379 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को और दो संक्रमितों की मौत की पुष्टि की है.

bihar
bihar

By

Published : Jul 19, 2020, 11:01 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 11:16 PM IST

पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती नहीं दिख रही है. राज्य में बीते 24 घंटे के अंदर 1412 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 26,379 हो गई है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर दो दिनों का बैक लॉग जारी किया. विभाग ने 17 जुलाई को 774 जबकि 18 जुलाई को 638 पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि की. पिछले 24 घंटे में 826 काेरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं अब तक 16,597 पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं.

रिकवरी दर में लगातार आ रही कमी
स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों की माने तो बिहार में रिकवरी दर में लगातार कमी आई है. सिर्फ दो दिनों की बात करें तो शनिवार को प्रदेश में काेरोना से रिकवरी दर 63.17 थी. जो रविवार को घटकर 62.91 हो गई.

एक्टिव मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या
वहीं दूसरी ओर प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में 584 नए मामले जुड़े हैं. शनिवार को राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 9,018 थी, जो रविवार को बढ़कर 9602 हो गई है. एक्टिव केस क्यों बढ़ रहे हैं इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जानकारी नहीं दे रहे हैं.

24 घंटे में और दो संक्रमितों की मौत
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को और दो संक्रमितों की मौत की पुष्टि की है. इनमें एक मौत सारण जबकि दूसरी खगड़िया में बताई गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अब तक 179 लोगों की मौत हुई है.

Last Updated : Jul 19, 2020, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details