पटना (दानापुर): राजधानी पटना से सटे दानापुर में एक 14 वर्षीय छात्र की हत्या (Student Murder In Danapur) कर दी गई. दोस्तों ने छात्र को घर से बुलाकर चाकू मारकर घायल कर दिया गया. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए सगुना मोड़ के पास अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दानापुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Motihari Crime News: रुपये के लेन-देन में युवक की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
दोस्तों ने चाकू मारकर छात्र को किया घायल: घटना के संबंध में बताया जाता है कि यदुवंशी नगर निवासी राजेश पांडेय के 14 वर्षीय बेटे को दोस्त घर बुलाकर गंगा किनारे ले गये. जहां उसे चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी गोलू को इलाज के लिए मैनपुरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां छात्र गोलू कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. गोलू की मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया.