बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़: गंगा स्नान करने गए 14 वर्षीय बालक की डूबने से मौत, शव की खोजबीन जारी - पटना समाचार

बाढ़ जिले में गंगा स्नान करने गए एक 14 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोग शव की खोजबीन में जुटे हुए हैं.

etv bharat
गंगा स्नान करने गए 14 वर्षीय बालक की डूबने से मौत.

By

Published : Jul 10, 2020, 4:58 PM IST

बाढ़:गंगा नदी केमोकामा घाट पर शुक्रवार सुबह स्नान करने गए एक 14 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक उसका नाम रमाशीष दास बताया जा रहा है. बालक नाग पंचमी पर गंगा स्नान करने गया था. इसी दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूब गया. घाट पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह पानी की तेज धार में बह गया. सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोग छानबीन में जुट हुए हैं.

प्रशासन को दे दी गई है सूचना

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लगभग 14 साल का बालक रामाशीष यहां नाग पंचमी के अवसर पर गंगा स्नान करने के लिए आया था. गंगा स्नान करने के दौरान तेज धार में बह गया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने शव की खोजबीन जारी कर दी है. वहीं प्रशासन को सूचना दे दी गई है. स्थानीय लोगों की मांग है कि गंगा नदी में खतरे वाले जगहों को निशान देह किया जाए.

गंगा स्नान करने गए 14 वर्षीय बालक की डूबने से मौत.

ABOUT THE AUTHOR

...view details