बाढ़:गंगा नदी केमोकामा घाट पर शुक्रवार सुबह स्नान करने गए एक 14 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक उसका नाम रमाशीष दास बताया जा रहा है. बालक नाग पंचमी पर गंगा स्नान करने गया था. इसी दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूब गया. घाट पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह पानी की तेज धार में बह गया. सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोग छानबीन में जुट हुए हैं.
प्रशासन को दे दी गई है सूचना
बाढ़: गंगा स्नान करने गए 14 वर्षीय बालक की डूबने से मौत, शव की खोजबीन जारी
बाढ़ जिले में गंगा स्नान करने गए एक 14 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोग शव की खोजबीन में जुटे हुए हैं.
गंगा स्नान करने गए 14 वर्षीय बालक की डूबने से मौत.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लगभग 14 साल का बालक रामाशीष यहां नाग पंचमी के अवसर पर गंगा स्नान करने के लिए आया था. गंगा स्नान करने के दौरान तेज धार में बह गया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने शव की खोजबीन जारी कर दी है. वहीं प्रशासन को सूचना दे दी गई है. स्थानीय लोगों की मांग है कि गंगा नदी में खतरे वाले जगहों को निशान देह किया जाए.