बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोहरे के कारण पटना से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द तो कई लेट, देखें पूरी लिस्ट

शुक्रवार के दिन सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा और मौसम में धुंध होने के कारण पटना जंक्शन से गुजरने वाली 14 ट्रेनें रद्द की गई. साथ ही कई ट्रेन घंटों विलंब से चल रही है.

जंक्शन
जंक्शन

By

Published : Jan 10, 2020, 2:59 PM IST

पटना:ठंड का सितम लगातार जारी है और कोहरे के कारण लगातार रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. रोजाना पटना जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी जा रही है. वहीं, कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से चल रही है.

दिल्ली से पटना की ज्यादा ट्रेनें प्रभावित
शुक्रवार के दिन सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा और मौसम में धुंध होने के कारण पटना जंक्शन से गुजरने वाली 14 ट्रेनें रद्द की गई. साथ ही कई ट्रेन घंटों विलंब से चल रही है. इनमें दिल्ली से पटना रूट की ट्रेनें ज्यादा प्रभावित है.

ठंड के चलते 14 ट्रेनें रद्द

शुक्रवार के दिन रद्द ट्रेनें

ठंड के मौसम में धुंध के कारण पटना जंक्शन से शुक्रवार के दिन गुजरने वाली रद्द ट्रेनों की सूची-

  • 13005 हावड़ा - अमृतसर, अमृतसर मेल एक्सप्रेस
  • 13006 अमृतसर - हावड़ा, अमृतसर मेल एक्सप्रेस
  • 13007 हावड़ा -श्रीगंगानगर आभा तूफान एक्सप्रेस
  • 13008 श्रीगंगानगर -हावड़ा आभा तूफान एक्सप्रेस
  • 14003 मालदा टाउन- न्यू दिल्ली, मालदा टाउन एक्सप्रेस
  • 12365 पटना- रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 12366 रांची- पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 12394 न्यू दिल्ली- राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
  • 13119 सियालदह- दिल्ली अपर इंडिया एक्सप्रेस
  • 13239 पटना- कोटा, पटना कोटा एक्सप्रेस
  • 12369 हावड़ा- हरिद्वार, सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12327 हावड़ा- देहरादून, उपासना एक्सप्रेस

समय से विलंब ट्रेनें

अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से चल रही ट्रेनों की सूची-

  • 12392 नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी सुपरफास्ट एक घंटा लेट
  • 12302 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा सुपरफास्ट एक घंटा लेट
  • 12336 आनंद विहार मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस 2 घंटा लेट
  • 13050 अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस 5 घंटा लेट
  • 15955 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 3 घंटा लेट
  • 20802 मगध एक्सप्रेस 2 घंटा लेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details