बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झारखंड में बस पेड़ से जा टकराई, बिहार के 13 लोग जख्मी

गिरिडीह में यात्रियों को लेकर कटिहार से नागपुर जा रही मिनी बस पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में 14 लोग घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची गिरिडीह पुलिस ने सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. 14 लोगों में 13 लोग बिहार के रहने वाले है.

giridih
बिहार के 13 लोग जख्मी.

By

Published : Sep 19, 2020, 3:32 AM IST

गिरिडीह: गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर बराकर पुल के पास एक मिनी बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. इस घटना में मिनी बस में सवार 14 लोग घायल हो गए. जिनमें से 13 लोग बिहार के है.

चल रहा इलाज

बताया गया कि बस मजदूरों को लेकर बिहार के कटिहार से महाराष्ट्र के नागपुर जा रही थी. घटना की सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर को मिली. इसके बाद तत्काल मुफस्सिल पुलिस की गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को उठाकर तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

चालक को छोड़ सभी बिहार के रहनेवाले

घायलों में एक को छोड़ सभी कटिहार के बरसोई गांव के निवासी हैं. एक घायल मिनी बस चालक अतूल साह नागपुर का रहने वाला है. इसके अलावा घायलों में बरसोई गांव के मो आसिर, मो मौसिम, मो शफीक, निरूजमन मियां, मो मुमशेर, मो बरकत उल्लाह, मो मसरूल, मो सब्बीर, मो साजिश समेत अन्य शामिल हैं. घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि उनकी गाड़ी डुमरी की ओर जा रही थी. इसी दौरान बराकर पुल के पास अचानक सड़क पर तीन-चार कुत्ते आ गए. चालक ने कुत्तों को बचाने का प्रयास किया और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई.

नदी में डूबने से बच्चे की मौत
इधर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झरियागादी स्थित उसरी नदी में डूबने से एक तीन साल के बच्चे की मौत हो गई. बताया जाता है कि असलम अंसारी का बेटा मोहसिन अंसारी नदी में नहाने के क्रम में पानी में डूब गया. आनन-फानन में उसे स्थानीय लोग सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन बच्चे के शव को बिना पोस्टमार्टम कराए मिट्टी देने के लिए ले गए. नदी में डूब कर बच्चे की मौत से झरियागादी गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले में किसी तरह की शिकायत थाना में नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details