पटनाःबिहार में 14 आईएएस अधिकारियों को विशेष सचिव ग्रेड में प्रोन्नति प्रदान की गई है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में प्रोन्नति पाने वाले अधिकारियों में पंचायती राज के प्रधान सचिव मिहिर कुमार सिंह और उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पॉन्ड्रिक शामिल हैं. ये प्रोन्नति 1 जनवरी 2006 के प्रभाव से लागू होगी.
ये भी पढ़ेंःबिहार कैडर के 9 आईएएस अधिकारियों को मिली प्रोन्नति, देखें लिस्ट
इन आईएएस अधिकारियों को मिली प्रोन्नतिः इसके अलावा सेवानिवृत्त हो चुके आईएएस अधिकारियों में उदय सिंह कुमावत, राणा अवधेश कुमार, अनवर आलम, अशोक कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार पांडे, कमलेश्वर प्रसाद सिंह, भृगुनाथ उपाध्याय, कुमार आनंद शामिल हैं. इसके अलावा दयानंद प्रसाद मुरलीधर राय, ओम एसएम बंदे और भृगुनाथ द्विवेदी के मामले विचलित होने की तिथि को सेवानिवृत्त रहने के कारण प्रोन्नति अप्रदत कर दी गई है, यानी अब इन्हें प्रोन्नति नहीं मिलेगी.
प्रोन्नति के लिए कोर्ट से जारी हुआ आदेशःदरअसल पटना हाईकोर्ट में अप्रैल 2018 को विशेष सचिव ग्रेड में प्रोन्नति को लेकर एक मामला दायर किया गया था और उसी मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट के स्तर से आदेश जारी किया गया है. उसके बाद अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग ने भी जारी कर दी है. सेवानिवृत्ति के बाद भी जिन अधिकारियों को प्रोन्नति मिली है, उन्हें भी 2006 अप्रैल से ही लाभ प्राप्त होंगे और पेंशन में भी इजाफा होगा.
पिछले साल 9 अधिकारियों को मिली थी प्रोन्नति ः आपको बता दें कि इससे पहले दिसंबर में भी राजधानी पटना के डीएम समेत बिहार के 9 आईएएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई थी. 2010 बैच के इन सभी अधिकारियों को विशेष सचिव स्तर वेतनमान-13 में प्रमोशन दिया गया था, सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर इसकी जानाकरी दी थी. इन सभी अधिकारियों को 1 जनवरी 2023 यानी पद ग्रहण करने की तिथि से प्रोन्नति मिलेगी.