पटना में पूर्वी क्षेत्रीय स्टैंडिंग काउंसिल की बैठक पटना: मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद भवन में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद के स्टैंडिंग काउंसिल की 13 वीं एकदिवसीय बैठक आयोजित की जा रही है. बैठक में 4 राज्यों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड और बिहार के प्रतिनिधि क्षेत्रीय परिषद के स्टैंडिंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. बता दें कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद एक क्षेत्रीय परिषद है जिसमें बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, और सिक्किम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-Bihar Politics : 'विपक्षी एकता की बैठक बाद फिर होगा मंत्रिमंडल विस्तार'- शकील अहमद खान
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक: स्थाई समिति की बैठक क्षेत्रीय परिषद की बैठक की तैयारियों को लेकर की जाती है. बैठक के एजेंडे में नए मुद्दों को समाहित करने के अलावा पूर्व में लिए गए फैसलों का आकलन भी किया जा रहा है. केंद्रीय गृह विभाग के द्वारा बिहार सरकार को नोडल के रूप में तय किया गया है. सफल आयोजन के लिए अंतर राज्य परिषद सचिवालय राज्यों के सदस्य, केंद्र सरकार के मंत्रालयों तथा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के मध्य समन्वय स्थापित किया गया है.
किसलिए हुआ क्षेत्रीय परिषद का गठन: क्षेत्रीय परिषद का गठन 1956 में किया गया था. देश में केंद्र और राज्यों के बीच मिलकर काम करने की संस्कृति को विकसित करने के लिए क्षेत्रीय परिषद का गठन हुआ था. क्षेत्रीय परिषद के जरिए क्षेत्रीय विषमता, अलगाववादी गतिविधि, नक्सलवाद, नारकोटिक्स, भाषाई अल्पसंख्यक, अंतर राज्यीय परिवहन जैसे मुद्दों पर विमर्श के जरिए निर्णय लिया जाता है और प्रगति का आकलन भी किया जाता है. नक्सलवाद की घटना एक बार फिर से बढ़ने लगी है और नक्सली धीरे-धीरे पांव पसार रहे हैं. चारों राज्य नक्सलवाद से प्रभावित है और नक्सलवाद से निपटने के लिए भी गहन विमर्श किया जा रहा है.