बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में रविवार को 137 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, एक्टिव केस का आंकड़ा 2394 पहुंचा

मोतिहारी जिला भी कोरोना का दंश झेल रहा है. रविवार को 1400 लोगों की जांच में 137 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

मोतिहारी में 137 कोरोना मरीज मिले
मोतिहारी में 137 कोरोना मरीज मिले

By

Published : May 2, 2021, 10:34 PM IST

मोतिहारी: राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. वहीं जिले में रविवार को 1400 लोगों की जांच में 137 पॉजिटिव केस मिले हैं. रविवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 244 और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती नौ संक्रमित सहित 253 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. अप्रैल माह से अभी तक 4315 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 1830 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें :मोतिहारी में नाइट कर्फ्यू में निकली बारात, गर्ल डांसर के साथ सैकड़ों लोगों ने लगाए ठुमके

ट्रेन से आए यात्रियों में 4 पॉजिटिव
वहीं, ट्रेन से विभिन्न स्टेशनों पर उतरे 143 यात्रियों की जांच में चार संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में पिछले कुछ दिनों में संदिग्ध मरीजों के जांच में कमी आई है. रविवार को मोतिहारी में 61, एसआरपी हॉस्पीटल रक्सौल में 10, डंकन हॉस्पिटल रक्सौल व शरण नर्सिंग होम मोतिहारी में आठ-आठ, कोटवा में छह, चकिया व हरसिद्धि में पांच-पांच, तुरकौलिया, पहाड़पुर व सुगौली में चार-चार पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी: पुलिस पर हमला करने के मामले में सीआई और राजस्वकर्मी नामजद

17 मरीज किये गये रेफर
वहीं पताही, पिपराकोठी, केसरिया व ढाका में तीन-तीन, पकड़ीदयाल व बंजरिया में दो-दो तथा तेतरिया, अरेराज, मधुबन, कल्याणपुर, छौड़ादानों व संग्रामपुर में एक-एक संक्रमित मरीज मिले हैं. रविवार को 137 नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 2394 हो गई है. जिनमें 201 मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. 2176 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 17 मरीजों को रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details