बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के 5 जिलों में सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए 135.11 करोड़ की मंजूरी - Tender committee meeting

बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय विभागीय निविदा समिति की बैठक में राज्य के पांच जिले की सात योजनाओं के लिए 135.11 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है. स्वीकृत योजनाओं के तहत सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के साथ-साथ पथ निर्माण से संबंधित विविध कार्य किये जायेंगे.

पटना
पटना

By

Published : Jan 17, 2021, 10:12 PM IST

पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि निविदा समिति की बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत्त योजनाओं की वित्तीय बीड पर निर्णय करते हुए जिन जिले की योजनाओं को मंजूरी दी गयी है उनमें जमुई, नवादा, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और गया शामिल है.

  • जमुई जिले की तीन योजनाओं के लिए 66.25 करोड़
  • नवादा के कादिरगंज-हैबतपुर रोड के लिए 9.30 करोड़
  • मोतिहारी में लक्ष्मीपुर चौक से रेलवे क्रासिंग पथ के लिए 14.65 करोड़
  • मुजफ्फरपुर में छोटी सरैया गंज से लीप्रोसी मिशन चौक पथ के लिए 28.04 करोड़
  • गया जिले में बथानी से कटारी मोड़ रोड के लिए 16.85 करोड़

ये भी पढ़ें-सड़कों के मेंटेनेंस पर सरकार का फोकस, 7 साल में 6700 करोड़ खर्च करने की तैयारी

जमुई जिले की तीन योजनाओं के लिए 66.25 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है. स्वीकृत योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए मंगल पांडेय ने बताया कि जमुई जिले में चकाई-बसबुटी-पटरो नदी पथ (झारखंड सीमा तक) के लिए 19.57 करोड़, लाल दईया-भिमायन-चपरी-भोजायत-मोघे-रक्सा चौक पथ के लिए 19.47 करोड़ और इसी जिले में नेशनल हाईवे 333 के वमदाह से चिहारा-भोजरा-राजा डूमर रोड के लिए 27.19 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.

समिति ने अपनी बैठक में नवादा जिले के कादिरगंज से दौलतपुर वाया सिकंदरा सावर-हैबतपुर पथ के लिए 9.30 करोड़, पूर्वी चंपारण में मोतिहारी के लक्ष्मीपुर से रेलवे क्रॉसिंग पथ के लिए 14.65 करोड़, मुजफ्फरपुर जिले में छोटी सरैया से लीप्रोसी मिशन चौक वाया कल्याणी चौक-हाथी चौक-गौशाला चौक पथ के लिए 28.04 करोड़ और गया जिले में बथानी से कटारी मोड़ रोड वाया कमालपुर-पचम्भा-नेकपुर पथ के लिए 16.85 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है.

18 महीने का अंदर पूरी होगी सभी योजना
मंगल पांडेय ने स्वीकृत योजनाओं का काम 9 से 18 माह के भीतर पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है. निविदा प्रक्रिया में खुलापन और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभाग द्वारा निविदा समिति के सभी निर्णयों को विभागीय वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details