बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर: 134 कोरोना जांच में 1 कोरोना पॉजिटिव मिला - मास्क पहनें

बिहार में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. राजधानी पटना में भी कोरोना के रोज आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. दानापुर में 134 कोरोना रिपोर्ट में एक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आया है.

134 कोरोना टेस्ट में 1 कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिला
134 कोरोना टेस्ट में 1 कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिला

By

Published : Apr 10, 2021, 1:44 PM IST

पटना: दानापुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बाद अनुमंडलीय अस्पताल पर 134 लोगों का एंटीजन कोरोना जांच किया गया है. जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आया है. अस्पताल में कोरोना जांच के लिए लंबी कतार लगी हुई थी. अस्पताल प्रबंधक कुमारी सीमा ने बताया कि 134 करोना जांच में एक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया है. उन्होंने अस्पताल में उपचार करने आने वाले लोगों से अपील की हैं कि मास्क पहनकर आयें और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें. ताकि कोरोना महामारी से बचाव किया जा सके.

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र से पटना पहुंचे 23 रेल और हवाई यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले

कोरोना रोकने के लिए राज्य सरकार सजग
कोरोना को लेकर राज्य सरकार सजग हो गयी है. सरकार ने एक बड़ा फैसला शुक्रवार को लिया. अगले एक सप्ताह तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. यही नहीं 30 अप्रैल तक शाम 7 बजे तक ही दुकान खुलेंगी. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना के लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद में यह बैठक हुई. बैठक में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार और स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत ने संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details