बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में मिले कोरोना के 133 नए मरीज, बेऊर जेल में 31 कैदी संक्रमित

बिहार में कोरोना (Bihar Corona Update) के मामले में लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 774 पहुंच गई है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टेशन और एयरपोर्ट पर लोगों की कोराना जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में कोरोना
बिहार में कोरोना

By

Published : Jun 28, 2022, 9:20 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या (Corona in Bihar) फिर से बढ़ने लगी है. बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 133 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है, जिसके बाद राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 774 पहुंच गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 133 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है, जिसमे सबसे अधिक पटना में 80 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. गया में भी 11 नए मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें:कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पटना एयरपोर्ट पर सख्ती, यात्रियों की हो रही कोविड जांच

पटना में कोरोना के केस बढ़े:रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 52 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 774 हो गयी है जिसमें अधिकांश लोग होम आइसोलेशन में हैं. पिछले 24 घंटों में 52 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गये हैं. पिछले 24 घंटे में राज्यभर में कुल 85716 सैंपलों की जांच की गयी. राज्य में रिकवरी रेट 98.43 प्रतिशत है. राज्य में रविवार को कोरोना के 142 नए मरीजों की पहचान की गई थी.

यह भी पढ़ें:पटना : कोरोना संक्रमितों में बढ़ोतरी, 4 डॉक्टर समेत 9 मेडिकल छात्र मिले संक्रमित

बेऊर जेल में बंद कैदी कोरोना संक्रमित: वहीं, पटना स्थित बेऊर जेल में बंद 31 कैदी (Prisoner in Beur Jail Corona infected) समेत राज्य में कोरोना के 133 नए संक्रमित मिले हैं. सोमवार को बेऊर में बंद करीब आठ सौ कैदियों के कोविड टेस्ट किए गए, जिसमें समाचार लिखे जाने तक 31 की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई.

कांटेक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग पर जोर: पटना जिला सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी (Civil Surgeon Dr Vibha Kumari) ने बताया कि पटना में इन दिनों संक्रमण के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसको लेकर के उन लोगों की तरफ से तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं. कई संक्रमित लोगों की दूसरे राज्यों से आने की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है. ऐसे में कांटेक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है. पटना जंक्शन और एयरपोर्ट पर जांच टीम लगाई गई है, जो अधिक से अधिक यात्रियों का कोरोना जांच कर रहे हैं.

बाहर निकलने से पहले लगाए मास्क: उन्होंनेकोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि भीड़ में जब भी जाए तो चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें. इसके साथ ही अपना टीकाकरण जरूर कंप्लीट करें. जिन लोगों का दो डोज का टीकाकरण कंप्लीट हो गया है, वह अपना प्रिकॉशनरी डोज समय पर नजदीकी सेंटर पर जाकर लें. प्रिकॉशनरी डोज वाले भी संक्रमित हो रहे हैं लेकिन उनमें संक्रमण के लक्षण ना के बराबर दिख रहे हैं. ऐसे में कोराना से सुरक्षा के लिए यह बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें: कोरोना की चौथी लहर की आशंका को लेकर ANMMCH तैयार, 121 बेड रखे गए सुरक्षित

ABOUT THE AUTHOR

...view details