पटनाःश्रमिक स्पेशल ट्रेन से अब तक लाखों की संख्या में लोग बिहार पहुंच चुके हैं. अब तक लगभग 20 लाख 50 हजार से अधिक लोग बिहार आ चुके हैं. 1474 विशेष ट्रेन श्रमिकों को लाने के लिए अब तक चलाई गई है. शुक्रवार को 3 राज्यों से 8 श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार आएगी. जिससे 13 हजार 200 लोग बिहार पहुंचेंगे.
3 राज्यों से आएगी 8 ट्रेन
मालूम हो कि श्रमिक विशेष ट्रेनों की संख्या अब काफी कम हो गई है और बिहार सरकार श्रमिक ट्रेनों को बंद करने की तैयारी कर रही है, क्योंकि रेलवे की तरफ से बड़ी संख्या में ट्रेनें चलाई जाने लगी है.
आज आने वाली ट्रेनों की लिस्ट
केरल से 3 ट्रेनों से 4950 लोग.
तमिलनाडु से 2 ट्रेनों से 3300 लोग.
कर्नाटका से 3 ट्रेनों से 4950 लोग बिहार पहुंचेंगे.
आने वाली ट्रेनों की लिस्ट 3 लाख लोग ही रह गए हैं अब ब्लॉक क्वॉरेंटाइन केंद्रों में
बिहार लौटने वाले सबसे अधिक लोग महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान जैसे राज्यों से हैं. इन राज्यों से लाखों की संख्या में लोग पहुंचे हैं. ऐसे पूरे देश से श्रमिक कोरोना महामारी के समय बिहार लौटे हैं और इनमें से बड़ी संख्या में लोग अब संक्रमित भी मिल रहे हैं. 15 लाख से अधिक लोगों को ब्लॉक क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर रखा गया है. जिसमें से अब 3 लाख लोग ही बचे हैं, जिनकी क्वॉरेंटाइन की अवधि भी 15 जून से पहले पूरी हो जाएगी. सरकार ब्लॉक क्वॉरेंटाइन केंद्रों को भी उसके बाद बंद कर देगी और सरकार की ओर से व्यापक पैमाने पर डोर टू डोर सर्वे का काम चलाया जाएगा. वहीं, होम क्वॉरेंटाइन में जो लोग हैं उन पर नजर के लिए सर्वे का काम अभी भी चल रहा है.