पटना:राजधानी में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. सरकार की लाख कोशिश के बाद भी कोरोना का संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने अनुमंडल अस्पताल के बाद स्वास्थ्य विभाग को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोरोना जांच करने का निर्देश दिया है. जिससे बढ़ते कोरोना संक्रमण को जांच कर जल्द से जल्द रोका जाय. इसी क्रम में दुल्हिन बाजार में मंगलवार को 13 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई.
13 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
सरकार के निर्देश के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच शुरू हो गया है. वहीं, दुल्हिन बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को 21 लोगों का कोरोना जांच हुआ था. जिसमे एक ही परिवार के 4 महिला 1 आठ महीने की बच्ची और 4 पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं, मंगलवार को 25 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया. जिसमें एक गर्भवती महिला सहित चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. बता दें कि सभी 13 कोरोना पॉजिटिव एक ही परिवार के सदस्य हैं. जो दुल्हिन बाजार के उलार भलुआ गांव के निवासी हैं.