बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुल्हिन बाजार में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, लोगों में दहशत

पटना के दुल्हिन बाजार में मंगलवार को 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, डॉक्टर ने सभी मरीजों को होम क्वॉरंटाइन रहने का निर्देश दिया है.

13 new corona positives confirmed
13 नए कोरोना पॉजेटिव की पुष्टि

By

Published : Jul 29, 2020, 5:55 PM IST

पटना:राजधानी में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. सरकार की लाख कोशिश के बाद भी कोरोना का संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने अनुमंडल अस्पताल के बाद स्वास्थ्य विभाग को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोरोना जांच करने का निर्देश दिया है. जिससे बढ़ते कोरोना संक्रमण को जांच कर जल्द से जल्द रोका जाय. इसी क्रम में दुल्हिन बाजार में मंगलवार को 13 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई.

13 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
सरकार के निर्देश के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच शुरू हो गया है. वहीं, दुल्हिन बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को 21 लोगों का कोरोना जांच हुआ था. जिसमे एक ही परिवार के 4 महिला 1 आठ महीने की बच्ची और 4 पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं, मंगलवार को 25 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया. जिसमें एक गर्भवती महिला सहित चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. बता दें कि सभी 13 कोरोना पॉजिटिव एक ही परिवार के सदस्य हैं. जो दुल्हिन बाजार के उलार भलुआ गांव के निवासी हैं.

एक ही परिवार के हैं सभी संक्रमित
उलार भलुआ गांव का युवक कोरियर का काम करता था. इसी बीच वह कोरोना से संक्रमित हो गया. उसके बाद घर आया करता था. जिसके सम्पर्क में आने के बाद परिवार के सदस्यों में संक्रमण फैलते गया. देखते ही देखते परिवार के 13 लोगों में कोरोना का संक्रमण फैल गया.

होम क्वॉरंटाइन में रहने का निर्देश
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. आनंद ने बताया कि सोमवार को 21 लोगों को कोरोना जांच किया गया था जिसमे एक ही परिवार की महिला किशोरी, बच्ची सहित 9 लोग पॉजिटिव पाये गए थे. वहीं, मंगलवार को 25 लोगों का कोरोना जांच किया गया जिसमें उसी परिवार के एक गर्भवती महिला सहित 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया की किसी मे कोरोना की लक्षण नहीं हैं. सभी लोगों को होम क्वॉरंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है और संतुलित आहार सहित गर्म पानी और काढ़ा लेने का सलाह दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details