पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी अनुमंडल में कोरोना संक्रमितोंकी संख्या दोगुनी रफ्तार से बढ़ रही है. हालांकि लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हो रहे हैं. रविवार को हुई कोविड जांच में मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 13 संक्रमित मरीज पाए गये. जिसको मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 953 हो गयी. जबकि 400 से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें : मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण शुरू, मरीजों को मिलेगी राहत
कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन
बता दें कि मसौढ़ी अनुमंडल में संक्रमित मरीजों के घर पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर वहां सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. गांव में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. वहीं, टीकाकरण भी युद्ध स्तर पर जारी है. ताकि लोगों को कोरोना महामारी से बचाया जा सके.
कोरोना जांच करते स्वास्थ्यकर्मी राज्य में रविवार को 11259 केस मिले
बता दें कि राज्य में रविवार को कोरोना संक्रमण के 11259 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से राज्य में कोरोना के एक्टिवमरीजों की संख्या 110804 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 67 संक्रमितों की मौत हो गई है. 24 घंटे में कुल 109190 सैम्पल की जांच हुई है. वहीं, अब तक 477389 मरीज इलाज के बाद स्वस्थहो गए हैं. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 80.71 प्रतिशत है.