बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में एक ही फ्लैट में मिले 13 कोरोना पॉजिटिव, दहशत में इलाके के लोग - PATNA LOCAL NEWS

पटना में कोरोना विस्फोट होने के बाद जहां जिला प्रशासन हरकत में है. वहीं, पटना के कंकड़बाग इलाके में 13 लोग एक साथ संक्रमित पाए जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. आनन-फानन में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कंकड़बाग के विजय श्री जगत अपार्टमेंट को सील कर दिया है. अपार्टमेंट के मेन गेट पर बांस बल्ले से घेड़कर जिला प्रशासनिक covid-19 का नोटिस भी चिपका दिया है.

PATNA
एक ही फ्लैट में मिले 13 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 4, 2021, 1:44 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना विस्फोटकरूप ले चुका है. हर दिन मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. राजधानी पटना की बात करें तो शनिवार को 300 से अधिक मरीज पटना के विभिन्न इलाके में मिले हैं. इन सबके बीच कंकड़बाग इलाके में एक ही फ्लैट में 13 लोग संक्रमित हुए हैं. जिसके बाद उस इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है.

हालांकि, संक्रमित मरीज मिलते ही जिला प्रशासन ने उस बिल्डिंग को सील कर दिया. साथ ही लोगों की यात्रा हिस्ट्री ढूंढने में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी हुई है.

ये भी पढ़ें...कैसे होगा कोरोना से बचाव? भीड़ में हैं हजारों, मास्क किसी के पास नहीं!

दरअसल, अपार्टमेंट्स बी ब्लॉक में रह रहे सभी संक्रमित एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. अभी तक इस परिवार की कोई यात्रा हिस्ट्री नहीं मिल पायी है. लेकिन सभी लोग अपने ही फ्लैट में क्वारंटीन हो गए हैं. 13 लोगों के एक साथ कोरोना होने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

एक ही फ्लैट में मिले 13 कोरोना पॉजिटिव

ये भी पढ़ें...समस्तीपुरः राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 63

'जब से यह खबर मिली है, सब लोग डर गए हैं, सभी लोग सैनिटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं. जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार उस परिवार के संपर्क में है. लगातार लोगों की जांच हो रही है. दवा दी जा रही है, साथ ही जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम पूरे अपार्टमेंट को सैनिटाइज भी कर रही है'.- रविंद्र सिंह, अपार्टमेंट के केयरटेकर

हम आपको बता दें कि राजधानी पटना में 1 दिन में 60 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ज्यादातर बच्चे शहरी इलाके के हैं. जिन इलाकों में संक्रमित मरीज पाए गए हैं. उनमें कंकड़बाग, पत्रकार नगर, कदमकुंआ, शास्त्रीनगर, गर्दनीबाग, फुलवारीशरीफ, बोरिंग रोड का इलाका शामिल है. पटना के कंकड़बाग में एक अपार्टमेंट में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद अपार्टमेंट को जिला प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है. संक्रमण के चयन को तोड़ने के लिए परिवार वालों की यात्रा हिस्ट्री में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details