पटना: प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों की फेरबदल लगातार जारी है. अब बिहार पुलिस सेवा के 13 डीएसपी का तबादला किया गया है. गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर ये जानकारी दी है.
गृह विभाग ने 13 DSP का किया तबादला, देखें पूरी लिस्ट - Police Department transfer
पुलिस मुख्यालय ने कई पुलिस पदाधिकारी जो एसडीपीओ अनुमंडल में कार्यरत थे, उन्हें भी हटा दिया गया है. उनकी जगह पर दूसरे विंग में कार्यरत डीएसपी को संबंधित अनुमंडल का एसडीपीओ बनाया गया है.
पटना
बिहार में पुलिसिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार तबादले किये जा रहे हैं. पुलिस मुख्यालय ने कई पुलिस पदाधिकारी जो एसडीपीओ अनुमंडल में कार्यरत थे, उन्हें भी हटा दिया गया है. उनकी जगह पर दूसरे विंग में कार्यरत डीएसपी को संबंधित अनुमंडल का एसडीपीओ बनाया गया है.
किसका-किसका हुआ तबादला:
- डीएसपी मुकुल कुमार रंजन को पुलिस अकादमी राजगीर भेजा गया.
- डीएसपी राम नरेश पासवान को नगर मुजफ्फरपुर भेजा गया.
- महेंद्र कुमार बसंत्री को नवादा के अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया.
- डीएसपी राघव दयाल को हाजीपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया.
- डीएसपी शंकर कुमार झा को अपराध अनुसंधान विभाग का डीएसपी बनाया गया.
- डीएसपी राजेश कुमार शर्मा को सरैया का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया.
- मुंद्रिका प्रसाद को स्पेशल ब्रांच का डीएसपी बनाया गया.
- डीएसपी नुरुल हक अनुमंडल महुआ वैशाली का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया.
- डीएसपी मुत्ताफिक अहमद को पूर्णिया सदर का डीएसपी बनाया गया.
- डीएसपी इम्तियाज अहमद नालंदा के हिलसा का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया.
- अमृतेंदु शेखर ठाकुर को आर्थिक अपराध इकाई का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया.
- डीएसपी काशीनाथ मांझी को अवर सेवा आयोग का डीएसपी बनाया गया.
- डीएसपी वीरेंद्र कुमार को पुलिस महानिदेशक कोषांग का डीएसपी बनाया गया.