पटनाः जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अलग-अलग गिरोह के कुल 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर मोकामा थाना क्षेत्र अंतर्गत घोसवरी जाने वाले जीरो माइल के पास से कुख्यात संजीव कुमार को गिरफ्तार किया. फिर उसकी निशानदेही पर बाढ़, बख्तियारपुर, फतूहा, मोकामा, एनटीपीसी और सकसोहरा थाना क्षेत्र में संयुक्त अभियान चला कर गिरोह के अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
पटनाः अलग-अलग गिरोह के 13 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, पूछताछ में कई मामलों का खुलासा - पटना में अपराध
पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी, लूट और हत्या के मामले में फरार चल रहे कुल 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. ये अलग-अलग गिरोह के लिए काम करते थे.
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से देसी कट्टा, कारतूस, शटर और ताला काटने वाला कटर, रॉड और बाइक बरामद किया है. इन अपराधियों पर अलग-अलग थानें में चोरी, लूट और हत्या के कई मामले दर्ज हैं. गिरोह का सरगना संजीव कुमार है. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी.
कुल 13 अपराधी गिरफ्तार
ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि इन बदमाशों से पूछताछ के आधार पर कई गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अन्य गिरोह के भी चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ के दौरान कई आपराधिक मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. उन्होंने बताया कि अलग-अलग गिरोह के कुल 13 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं.